Tuesday, August 18, 2009

रात भर


रात भर

यादों को

सीने में

उतारती रही,

चाँद- तारों

को भी

चुप-चाप

निहारती रही.


शांत

वातावरण

में न

हलचल हो कहीं,

तेरा नाम

धीरे से

फुसफुसा कर

पुकारती रही.


तेरी नजरें

जब भी

मिलीं

मेरी नज़रों से,

उन क्षणों को

समेट

पलकों का सहारा

देती रही.


उदास

वीरान

उजड़े

नीड़ को,

अश्रुओं

कुछ आहों

चंद सिसकियों से

संवारती रही.


जीवन की

राहों में

छूट गए

बिछुड़ गए जो ,

मुड़-मुड़ के

उन्हें देखती

लौट आने
को

इंतज़ारती
रही.

सुधा ओम ढींगरा

4 comments:

Vinay said...

अत्यन्त प्रभावशाली रचना
---
ना लाओ ज़माने को तेरे-मेरे बीच

pran sharma said...

VATAVARAN MEIN
HALCHAL
N HO KAHIN
TERA NAAM
DHERE SE
FUSFUSAA KAR
PUKAARTEE RAHEE
SARAS AUR SUNDAR
PANKTIYAN HAIN
BADHAAEE

M VERMA said...

शब्दो और भावो का तारतम्य मोहक है.
बहुत सुन्दर रचना -- एहसास की रचना

s kumar said...

aati sunder