मित्रो, संरक्षक तथा प्रमुख संपादक सुधा ओम ढींगरा एवं संपादक पंकज सुबीर के संपादन में वैश्विक हिन्दी चिंतन की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका विभोम-स्वर का वर्ष : 10, अंक : 37, अप्रैल-जून 2025 अंक अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल है- संपादकीय, मित्रनामा, साक्षात्कार- साहित्य और टीवी या फ़िल्मों के लिए लेखन में ज़मीन-आसमान का अंतर है, कहानीकार-उपन्यासकार जयंती रंगनाथन से आकाश माथुर की बातचीत। विस्मृति के द्वार- कहीं दूर खड़ी वह- विकेश निझावन। कथा-कहानी- ए चाँद आसमाँ के- डॉ. पूरन सिंह, शालोम ब्रू- अनुजीत इकबाल, लाल छत वाला घर- ममता त्यागी, थोड़ा सा मज़ा- रोचिका अरुण शर्मा, पुनरागमन- पूजा गुप्ता, मुझे माफ़ कर दो अम्माँ- पद्मा मिश्रा। लघुकथा- बैनर- डॉ. दिलबाग सिंह विर्क, सिसकियाँ- सुशील स्वतंत्र, भरपेट खाना- चारुमित्रा। भाषांतर- अब दिल ख़ुश है- पंजाबी कहानी- रवि शेरगिल, हिन्दी अनुवाद- डॉ. अमरजीत कौंके। प्रथम पग- टीचर- विनीता कुमार। ललित निबंध- जल जलहिं समाना...- डॉ. वंदना मुकेश। व्यंग्य- ये जो टेंशन है- प्रेम जनमेजय, दीनानाथ के हाथ- हरीश नवल, न खाऊँगा....- कमलेश पाण्डेय, दादाजी का हनीमून- अर्चना चतुर्वेदी। संस्मरण- कितने पास कितने दूर- गोविंद शर्मा। रेखाचित्र- कमजोर हाथों से भी सीढ़ी थामने वाले- ज्योति जैन। ग़ज़ल- अंजना वर्मा, सत्यशील राम त्रिपाठी। शहरों की रूह- प्रकृति का डिज़्नी वर्ल्ड-यूटाह- रेखा भाटिया। आख़िरी पन्ना। रेखाचित्र- अनीता सक्सेना, आवरण चित्र- पंकज सुबीर, डिज़ायनिंग सनी गोस्वामी, शहरयार अमजद ख़ान, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी, आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्क़रण भी समय पर आपके हाथों में होगा।
ऑनलाइन पढ़ें पत्रिका-
https://www.slideshare.net/slideshow/vibhom-swar-magazine-april-june-2025-pdf/278123120
http://www.vibhom.com/pdf/april_june_2025.pdf
वेबसाइट से डाउनलोड करें
http://www.vibhom.com/vibhomswar.html
फेस बुक पर
https://www.facebook.com/Vibhomswar
ब्लॉग पर पढ़ें-
http://shabdsudha.blogspot.com/
http://vibhomswar.blogspot.com/
कविता कोश पर पढ़ें
0 comments:
Post a Comment