Friday, December 3, 2010

सच कहूँ

6 comments
सच कहूँ,
चाँद- तारों की बातें 
अब नहीं सुहाती .....

वह दृश्य अदृश्य नहीं हो रहा 
उसकी चीखें कानों में गूंजती हैं रहती  |
उसके सामने पति की लाश पड़ी थी,
वह बच्चों को सीने से लगाए
बिलख रही थी ....
पति आत्महत्या कर 
बेकारी, मायूसी, निराशा से छूट गया था |

पीछे रह गई थी वह,
आर्थिक मंदी की मार सहने,
घर और कारों की नीलामी देखने |
अकेले ही बच्चों को पालने और 
पति की मौत की शर्मिंदगी झेलने |

बार -बार चिल्लाई थी वह,
कायर नहीं थे तुम 
फिर क्या हल निकाला,
तंगी और मंदी का तुमने |

आँखों में सपनों का सागर समेटे,
अमेरिका वे आए थे |
सपनों ने ही लूट लिया उन्हें 
छोड़ मंझधार में चले गए |

सुख -दुःख में साथ निभाने की 
सात फेरे ले कसमें खाई थीं |
सुख में साथ रहा और 
दुःख में नैया छोड़ गया वह |
कई भत्ते देकर
अमरीकी सरकार 
पार उतार देगी नौका उनकी |

पर पीड़ा, 
वेदना 
तन्हाई 
दर्द
उसे अकेले ही सहना है |

सच कहूँ,
प्रकृति की बातें 
फूलों की खुशबू अब नहीं भरमाती......


Tuesday, November 16, 2010

सूरज क्यों निकलता है

1 comments
अभिव्यक्ति पर मेरी कहानी '' सूरज क्यों निकलता है " पढ़ें |

 http://abhivyakti-hindi.org/

गर्भनाल के नवम्बर अंक में बी.बी.सी के हिंदी विभाग की 

पूर्व अध्यक्ष एवं साहित्यकार अचला शर्मा से मेरी बातचीत पढ़ें |
 

लिंक है --    www.garbhanal.com


'' कथाबिम्ब'' पत्रिका के जुलाई -सितम्बर अंक 2010  में आप मेरी 

कहानी '' फन्दा क्यों..'' पढ़ें | 
 

लिंक है --    http://www.kathabimb.com/ 

Saturday, November 13, 2010

आप के साथ कुछ साँझा करना चाहती हूँ .....

2 comments
गर्भनाल के नवम्बर अंक में बी.बी.सी के हिंदी विभाग की 

पूर्व अध्यक्ष एवं साहित्यकार अचला शर्मा से मेरी बातचीत पढ़ें |
 

लिंक है --    www.garbhanal.com








'' कथाबिम्ब'' पत्रिका के जुलाई -सितम्बर अंक 2010  में आप मेरी 

कहानी '' फन्दा क्यों..'' पढ़ें | 
 

लिंक है --    http://www.kathabimb.com/

Friday, November 5, 2010

अद्भुत कृति हूँ मैं

3 comments
कुम्हार की
अद्भुत कृति हूँ मैं,
उसी माटी से
उसने मुझे घड़ा है,
जिस माटी में एक दिन
सब को मिट जाना है |

नन्हें से दीप का आकार दे
आँच में तपा कर
तैयार किया है मुझे
अँधेरे को भगाने |

फिर छोड़ दिया
भरे पूरे संसार में
जलने औ' जग रौशन करने |

हूँ तो नन्हा दीया
हर दीपावली पर जलता हूँ |
निस्वार्थ, त्याग, बलिदान
का पाठ पढ़ाता हूँ |
संसार में रौशनी बांटता
मिट जाता हूँ |

सुबह
मेरे आकार को
धो- पौंछ कर
सम्भाल लिया जाता है,
अगले साल जलने के लिए |
शायद यही मेरी नियति है |  


दीपावली की बहुत -बहुत बधाई ..शुभकामनाएँ

Thursday, October 21, 2010

महामना मदन मोहन मालवीय विशेषांक

1 comments
आदरणीय एवं प्रिय मित्रो!
उत्तरी अमेरिका की त्रैमासिक पत्रिका '' हिंदी चेतना '' का ''महामना मदन मोहन मालवीय विशेषांक'' प्रकाशित हो गया है |
डॉ. अफ़रोज़ ताज, डॉ. दिग्विजय सिंह , अखिलेश शुक्ल , महाकवि प्रो. हरि शंकर आदेश, डॉ. गुलाम मुर्तजा शरीफ, डॉ. शंकर दयाल शर्मा, श्री नाथ द्विवेदी,  शीला मालवीय और श्रीधर मालवीय के
महामना से जुड़े अनेक संस्मरण, कविताएं, प्रेरक प्रसंग अपने में समेटे प्रस्तुत है ------
'हिंदी चेतना' का 'महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विशेषांक' |
मुद्रित कॉपी सदस्यों को भेज दी जायेगी | आपकी प्रतिक्रियाएं हमें प्रेरणा प्रदान करती हैं अतः निःसंकोच हो मन की बात लिखें |
आप पत्रिका को इन लिंक्स पर भी
खोल सकते हैं -----
http://hindi-chetna.blogspot.com/

http://www.vibhom.com/publication.html 
or
Click- On Line Hindi Chetna --http://www.vibhom.com/publication.html

Monday, August 23, 2010

प्रेम चन्द की कहानियों और उपन्यासों के पात्र सदा ज़िन्दा रहेंगे....

2 comments
वातायन में छपा मेरा आलेख आप को भी पढ़वाना चाहती हूँ ....शायद आप को पसंद आए...
 
प्रेम चन्द की कहानियों और उपन्यासों के पात्र सदा ज़िन्दा रहेंगे....                  

               मुंशी प्रेम चन्द के साहित्य पर आए दिन प्रश्न चिन्ह लगते रहते हैं. कभी उनकी कहानियों की
सार्थकता पर आलोचनाएँ होती हैं और कभी उन पर समीक्षाएं. साहित्यकारों के ऐसे तेवर देख कर 
हमेशा
सोच में पड़ जाती हूँ कि कल को आगामी पीढ़ी आज के साहित्य पर इसी तरह आक्षेप लगा कर चर्चा करेगी.
अगर साहित्य अपने युग का दर्पण है और युग का प्रतिनिधित्व करता है, तो उसे फिर उसी नज़र से देखना
चाहिए. हर युग में साहित्य अपने समय को लेकर ही तो लिखा जाता है.
                
               इस लेख को लिखने की प्रेरणा मुझे मेरे बेटे से मिली...
बात उन दिनों की है, जब वह नार्थ कैरोलाईना
यूनीवर्सिटी में हिंदी विदेशी भाषा के तौर पर सीख रहा था और कोर्स में प्रेमचंद के साहित्य को पढ़ रहा था.
 उसने
हिन्दी माईनर ली थी और वह अन्तिम वर्ष का छात्र था. मैं अक्सर हिन्दी साहित्य पर 
उससे बातचीत किया करती थी और कई वे बातें उसे समझा देती थी, जो कोर्स में नहीं थीं. इरादा उसे हिन्दी भाषा और साहित्य के प्रति जागरूक करना अधिक होता था.                     
                
               एक दिन मैंने उसे प्रेम चन्द की 'कफ़न' कहानी पढ़ते देखा और मुझ से रहा नहीं गया. मैंने प्रेम चन्द के साहित्य पर बात शुरू कर दी. बातचीत के दौरान मैंने महसूस किया कि प्रेमचंद तो युगों- युगों तक पढ़े और सराहे जाएँगे. तीन पीढ़ियों ने तो हमारे घर में ही प्रेमचंद को पढ़ा है- मेरे माँ बाप, मैंने और बेटे ने, जो अमेरिका में जन्मा-पला है. पता नहीं मुझे ऐसा क्यों लग रहा था कि प्रेम चन्द के साहित्य को समझने में उसे दिक्कत  होगी. 
वह साहित्य समाज के आधुनिकरण की क्रांति से परे का ग्रामीण परिवेश लिए, संघर्षों से जूझते किसानों का सीधा-सादा साहित्य है. शायद वह उससे रिलेट ना कर पाए और उसकी गहराई तक ना पहुँच सके. बात मेरी सोच के विपरीत हो गई..... 
                 
                उसने हँसते हुए कहा --''माँ प्रेम चन्द का  साहित्य समय से पहले लिखा गया था, इसलिए प्रेमचंद जी को साहित्य में वह स्थान नहीं मिल सका जो मिलना चाहिए था.
 उनका सबसे बड़ा सम्मान है मेरे जैसे कई बच्चों ने अमेरिका में उन्हें पढ़ा और सराहा है. प्रेमचंद के  साहित्य की आज भी सार्थकता है. उनकी कहानी 'कफन' के पात्र अमेरिका में भी मिलते है. जो वर्ग फूड स्टैम्प्स को बेचकर शराब खरीदता है. खाना बेघर लोगों की रसोई में खा कर रोज़ शराब पीकर झूमता है. क्या घीसू और माधो के चरित्रों की तरह नहीं है? ऐसा वर्ग 'कफन कहानी ' के घीसू-माधो पात्रों का दूसरा रूप है.. मनुष्य का मूल भूत स्वभाव सब जगह एक सा है. परिवेश के साथ थोड़ा बहुत बदल जाता है.''
              
                ''भारत में ऐसा वर्ग बहुत बड़ी मात्रा में है, जिनकी पत्नियाँ दूसरों के घरों में काम करती है और पति शाम को शराब पी कर आते हैं, पत्नियों को पिटते है. मर जाती है तो जानते है कि कफन तो जनता ला ही देगी - पति पीने से हटते तो नहीं.....'' बेटा बोलता गया और मैं सुनती गई --''माँ इन्टरनेट पर मैं रोज़ न्यूज़ पढ़ता हूँ--किसानों के प्रदर्शन, उनका आत्मदाह, और उनके कष्टों का पता हमें चलता हैं. जो आज किसानों के साथ हो रहा है...प्रेमचंद, तो बहुत पहले ही यह लिख चुके हैं, हम लोग ही उसे समझ नहीं पा रहे हैं.''
              
                 बेटे ने प्रश्न किया-- माँ क्या आज भारत में निर्मला नहीं है? क्या आज भारत में होरी नहीं है? प्रेमचंद की कहानियाँ और उपन्यास(उनके पात्र) आज भी जहाँ-तहाँ आपको मिल जायेगें. प्रेमचंद के पात्र आज भी हैं और कल भी रहेंगे. बेटा तो यह बात कहकर अपनी पुस्तकें उठा कर चला गया और मैं सोच में बैठी रही....
               
                प्रेमचंद की कहानी 'बालक' याद आ गई. उसका ग्रामीण पात्र अपनी बदनाम पत्नी के बच्चे को अपना कहता है, क्योंकि अब वह उसकी है तो उसका बच्चा भी उसीका हुआ. मेरे साथ काम करने वाले रिचर्ड और जोडी का भी यही कहना है. रिचर्ड ने काल गर्ल जोडी से शादी कर उसके बच्चे को अपना कहा. जब जोडी उसकी है तो उसका हिस्सा, उसका बच्चा भी उस का है.
              
               प्रेमचंद के ग्रामीण पात्र और अमेरिका के शहरी पात्र की सोच कितनी मिलती है. मेरे बेटे ने ठीक कहा था कि 'प्रेमचंद' के पात्र हर  युग में,  हर देश में, हर परिवेश में हैं, रहेंगे और मिलेंगे.
             
               प्रेमचंद को तीन पीढ़ियाँ ही नहीं जब तक मानवी सभ्यता है लोग उन्हें पढ़ते रहेंगे. उनकी कहानियों और उपन्यासों के पात्र सदा ज़िन्दा रहेंगे.

Wednesday, August 11, 2010

मेरे सारे अकाउंट हैक हो गए हैं, मैं अपने ब्लाग पर भी नहीं जा सकती.

7 comments
आज ऐसा लगा कि मैं घर से बेघर हो गई हूँ. मेरे जीमेल और याहू अकाउंट को किसी ने हैक कर लिया और मैं समझ ही नहीं पाई. मैं जब उन्हें खोल नहीं पा रही थी और तभी कैलिफोर्निया से साधना त्रिपाठी, यू.के से दीपक मशाल, भारत से श्री मति गोस्वामी जी और अमेरिका से कई दोस्तों के धड़ाधड़ फ़ोन आये तो मुझे बात समझ आई. मेरे नाम पर पैसा माँगा जा रहा है और मैं मजबूर कुछ न कर पाने की स्थिति में हूँ. किस -किस को ईमेल भेजूँ कि मैं ठीक हूँ और अमेरिका में ही हूँ स्पेन में नहीं. मेरे पास सब के अब ईमेल भी तो नहीं रहे. कंम्प्यूटर वाले घर से बेघर महसूस कर रही हूँ. मेरे घर आकर कोई मेरा सब कुछ छीन कर ले गया..मैं अब ख़ाली हाथ हूँ और फिर से सब शुरू करना होगा. क्या विडम्बना है..? तकनिकी तरक्की के साथ -साथ यह त्रासदी..क्या इसे रोका नहीं जा सकता...

Sunday, August 1, 2010

हिन्दी चेतना का जुलाई -सितम्बर अँक 2010

1 comments
मित्रो,

नए तेवर और नए कलेवर के साथ
..


''हिन्दी चेतना'' में इस बार .....

- कहानियाँ-- 

राम जाने (पंकज सुबीर),


टेलीफोन लाइन (तेजेंद्र शर्मा),


पगड़ी (सुमन घई)


- संस्मरण--  

रिश्ता (सुधा गुप्ता),


दृश्य पटकथा पात्र (शशि पाधा)


- हिन्दी ब्लाग में इन दिनों--  

आत्माराम शर्मा


- व्यंग्य--  

प्रेम जन्मेजय , समीर लाल समीर


- कविताएँ-- 

सुदर्शन प्रियदर्शनी, दिविक रमेश, इला प्रसाद, धनञ्जय कुमार,


वेदप्रकाश बटुक, प्रेम मलिक, अदिति मजूमदार, बी मरियम, डॉ. गुलाम मुर्तज़ा


- अमेरिका, कैनेडा , यू.के , भारत से कई लेख, ललित निबंध, लघुकथाएं, साहित्यिक समाचार..


- और भी बहुत कुछ - रोचक और पठनीय...

हिन्दी चेतना को आप पढ़ सकते हैं--

http://hindi-chetna.blogspot.com/

या


http://www.vibhom.com/publication.html

Wednesday, June 16, 2010

समीक्षा

1 comments
मेरे काव्य संग्रह '' धूप से रूठी चाँदनी'' पर  डॉ. मधु संधु द्वारा 

की गई समीक्षा पढ़ें... 

लिंक है----
 

http://rachanakar.blogspot.com/2010/06/blog-post_10.html

Monday, May 31, 2010

कुछ साँझा करना चाहती हूँ

5 comments
मित्रो,
 
कुछ साँझा करना चाहती हूँ.. आप से..
 
''धूप से रूठी चाँदनी'' मेरे काव्य- संग्रह पर रवि कान्त पांडये 

की समीक्षा सृजन गाथा में पढ़ें.
 
लिंक है --

http://www.srijangatha.com/pustkayn_30May2k10

और 'गर्भनाल' में डॉ. आज़म द्वारा लिखित ''धूप से रूठी चाँदनी'' 


पर समीक्षा पढ़ें.  लिंक है-- और इसमें जून २०१० का अँक देखें.

www.garbhanal.com

''दैनिक जागरण'' में मेरा इंटरव्यू देखें ..
 

लिंक है--

http://in.jagran.yahoo.com/sahitya/?page=article&articleid=2426&category=१०

Monday, May 17, 2010

''धूप से रूठी चाँदनी'' का विमोचन

6 comments
मेरे नए काव्य संग्रह ''धूप से रूठी चाँदनी'' का विमोचन...

भारत और अमेरिका में  एक साथ हुआ..
 

उसकी विस्तृत रिपोर्ट आप इन लिंक्स पर देख सकते हैं....


http://hindi-khabar.hindyugm.com/2010/05/sudha-om-dhingra-book-release-in-usa.html


http://www.srijangatha.com/Halchal3-11may_2k10


http://www.sahityashilpi.in/news/2518-dr-sudha-om-dhingra-ke-kavya-sangrah-ka-vimochan-bharat-aura-america-me-ek-saath-.html#comments


http://hindimedia.in/index.php?option=com_content&task=view&id=11376&Itemid=204

Friday, May 7, 2010

हिंदी चेतना अप्रैल- जून अंक २०१०

1 comments
लीजिये एक बार पुनः हिंदी चेतना आपके पास है. 

अपनी भाषा में अपने लोगों के पास. 

आपकी प्रतिक्रियाओं की प्रतीक्षा रहेगी.

हिन्दी चेतना में इस बार ..... 

- कहानियाँ-- उसके हिस्से का पुरुष (पुष्पा सक्सेना),


  खो जाते हैं घर (सूरज प्रकाश), तमाचे (प्रतिभा सक्सेना),


  खुल जा सिमसिम (सुषम बेदी)

- संस्मरण-- एक दरवाज़ा बंद हुआ तो दूसरा खुला -डॉ. अंजना संधीर

 - हिन्दी ब्लाग में इन दिनों-- आत्माराम शर्मा

- व्यंग्य-- समीर लाल समीर, पराशर गौड़ , प्रेम जन्मेजय

- कविताएँ-- रविकांत पाण्डेय, रचना श्रीवास्तव, सरस्वती माथुर,


   राजीव रंजन, योगेन्द्र शर्मा, नरेंद्र टंडन, गजेश धारीवाल, बी एस श्रीवास्तव


-ग़ज़ल -मेजर गौतम राजरिशी, सतपाल ख्याल, चाँद शुक्ला हदियाबादी


- अमेरिका, कैनेडा , यू.के , भारत से कई लेख, साहित्यिक समाचार


- और भी बहुत कुछ - रोचक और पठनीय

you can read Hindi Chetna On
 

http://hindi- chetna.blogspot. com/
or 
http://www.vibhom. com/ publication. html
or 
http://www.vibhom. com/index1. html   

you can open the magazine by clicking on the button for Hindi Chetna

Hindi Chetna Team ( हिन्दी चेतना टीम )

Sunday, April 18, 2010

कहानी ''कौन सी ज़मीन अपनी''

1 comments
साहित्यिक पत्रिका ''समय के साखी'' में

मेरी कहानी ''कौन सी ज़मीन अपनी'' छपी है...

कहानियों में पृष्ट १४४ पर देखें..

लिंक है --

http://www.samaykesakhi.in/kahani/143.html

Thursday, March 4, 2010

सूचना

2 comments
होली पर मेरी कहानी '' ऐसी भी होली '' अभिव्यक्ति पर छपी है..

लिंक है ---http://www.abhivyakti-hindi.org/

और तीन कविताएँ सृजन गाथा पर छपी हैं ..

लिंक है ---http://www.srijangatha.com/