मित्रो, संरक्षक तथा प्रमुख संपादक सुधा ओम ढींगरा एवं संपादक पंकज सुबीर के संपादन में वैश्विक हिन्दी चिंतन की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका विभोम-स्वर का वर्ष : 6, अंक : 24, त्रैमासिक : जनवरी-मार्च 2022 अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल है- संपादकीय, अंतर्राष्ट्रीय कथा सम्मान / तेजेंद्र शर्मा, रणेंद्र, उमेश पंत, लक्ष्मी शर्मा, इरशाद ख़ान सिकंदर, मोतीलाल आलमचंद्र को सम्मान, मित्रनामा, विस्मृति के द्वार, हमारे समाज में विधवाएँ...- उषा प्रियम्वदा, कथा कहानी- डुबोया मुझको होने ने..., प्रमोद त्रिवेदी, गुनगुनी धूप- रमेश खत्री, ज़रूरतों के खंभे देह पर ही टिके दिखते हैं.... - मीता दास, नन्ही आस- सपना शिवाले सोलंकी, मैं बोर हो रही हूँ यार- डॉ. नीहार गीते, हाथ तो हैं न!- आशा शैली, खेल- प्रगति गुप्ता, नन्हें दरख़्त- ज्योत्स्ना 'कपिल', खिड़की- डॉ. संध्या तिवारी, देवदार के आँसू- डॉ. रामकठिन सिंह, भाषांतर- सुश्री फ़ोर्ब्स की सुखद गर्मियाँ - लातिन अमेरिकी कहानी, मूल लेखक : गैब्रिएल गार्सिया मार्खेज़, अनुवाद : सुशांत सुप्रिय, ग्रेस नोल क्रोवैल, एंजेला मॉर्गन, माया एंजेलो मैक्स एरमन की कविताओं का अनुवाद - अनुवाद- भूपेंद्र त्यागी, व्यंग्य - तस्वीर का तिलिस्म, डॉ. दलजीत कौर, लघुकथा- तर्क, डॉ.अनामिका अनु, लिप्यंतरण- टिकट का चुनाव, मूल रचना – इब्ने इंशा, लिप्यंतरण – अखतर अली, कविताएँ - महेश कुमार केशरी, नमिता गुप्ता "मनसी", ममता त्यागी, अनिल प्रभा कुमार, मलिक राजकुमार, गीत- दीपक शर्मा दीप, डॉ. अरुण तिवारी गोपाल, ग़ज़ल- अनिरुद्ध सिन्हा, डॉ. भावना, आख़िरी पन्ना। आवरण चित्र- आवरण चित्र- शहरयार ख़ान, रेखाचित्र – रोहित कुमार, डिज़ायनिंग सनी गोस्वामी, शहरयार अमजद ख़ान, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी, आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्क़रण भी समय पर आपके हाथों में होगा।
ऑनलाइन पढ़ें पत्रिका-
https://www.slideshare.net/vibhomswar/vibhom-swar-january-march-2022
https://issuu.com/vibhomswar/docs/vibhom_swar_january_march_2022
http://www.vibhom.com/pdf/jan_mar_2022.pdf
वेबसाइट से डाउनलोड करें
http://www.vibhom.com/vibhomswar.html
फेस बुक पर
https://www.facebook.com/Vibhomswar
ब्लॉग पर पढ़ें-
http://shabdsudha.blogspot.com/
http://vibhomswar.blogspot.com/
कविता कोश पर पढ़ें
0 comments:
Post a Comment