मित्रो, ईपत्रिका 'लेखनी' के दिसम्बर अंक में, 'माह विशेष' के अंतर्गत मेरी कविता छपी है। माह विशेष का ' यह सर्द मौसम' सर्दी के पूरे सौंदर्य को लिए है। कविता को यहाँ दे रही हूँ। लेखनी पत्रिका की संपादक हैं -शैल अग्रवाल।
सुबह भिंची-भिंची आँखों से
सुबह भिंची-भिंची आँखों से
खिड़कियों के पर्दे हटाते हुए
बाहर देख
अवाक् रह गई !
शिल्पकार ने
पूरे बगीचे में
पारदर्शी काँच के वृक्ष
औ' झाड़ियां जड़ दी थीं !
रिमझिम फुहार
सारी रात गाती रही
तापमान गिरने से
बर्फ बन गुनगुनाती रही !
तभी शायद
पाइन , टीक औ' पाम के
वृक्षों को शिल्पी घड़ता रहा
रूप नया देता रहा.
ऐसा लगा
काँच बगीचा है मेरा
एक -एक पत्ती
मैग्नोलिया की एक -एक पंखुड़ी
कुशल शिल्पी की कृतियाँ हैं !
काँच की घास
निहार तो सकतीं हूँ .....
पाँव नहीं रख सकती .......
-सुधा ओम ढींगरा
सुबह भिंची-भिंची आँखों से
सुबह भिंची-भिंची आँखों से
खिड़कियों के पर्दे हटाते हुए
बाहर देख
अवाक् रह गई !
शिल्पकार ने
पूरे बगीचे में
पारदर्शी काँच के वृक्ष
औ' झाड़ियां जड़ दी थीं !
रिमझिम फुहार
सारी रात गाती रही
तापमान गिरने से
बर्फ बन गुनगुनाती रही !
तभी शायद
पाइन , टीक औ' पाम के
वृक्षों को शिल्पी घड़ता रहा
रूप नया देता रहा.
ऐसा लगा
काँच बगीचा है मेरा
एक -एक पत्ती
मैग्नोलिया की एक -एक पंखुड़ी
कुशल शिल्पी की कृतियाँ हैं !
काँच की घास
निहार तो सकतीं हूँ .....
पाँव नहीं रख सकती .......
-सुधा ओम ढींगरा
0 comments:
Post a Comment