Monday, September 30, 2013

''नई सदी का कथा समय'' हिन्‍दी चेतना का अक्‍टूबर-दिसम्‍बर 2013 विशेषांक अब उपलब्‍ध है ।

COVER OCT 2013

संरक्षक एवं प्रमुख सम्‍पादक श्‍याम त्रिपाठी, तथा सम्‍पादक डॉ सुधा ओम ढींगरा के सम्‍पादन में

हिन्दी चेतना (हिन्दी प्रचारिणी सभा कैनेडा की त्रैमासिक पत्रिका)

का विशेषांक अक्‍टूबर-दिसंबर 2013

''नई सदी का कथा समय'' (अतिथि सम्‍पादक - पंकज सुबीर )

नई सदी की हिन्‍दी कहानी पर केन्द्रित।

पिछले 13 वर्षों का प्रतिनिधित्व करने वाली चार कहानियां।

स्त्री लेखन की प्रतिनिधि कहानी (चयन : सुप्रसिद्ध कहानीकार विमल चन्द्र पाण्डेय ।)

पुरुष लेखन की प्रतिनिधि कहानी (चयन : सुप्रसिद्ध कहानीकार मनीषा कुलश्रेष्ठ।)

प्रवासी स्त्री तथा पुरुष लेखन की प्रतिनिधि कहानियाँ (चयन : सुप्रसिद्ध आलोचक साधना अग्रवाल।)

इन चारों कहानियों के माध्यम से अपने समय की पड़ताल करते हुए चार आलेख।

दूसरी परम्‍परा के सम्‍पादक डॉ. सुशील सिद्धार्थ से सुधा ओम ढींगरा का विशेष साक्षात्कार ।

नई सदी के कथा समय पर युवा आलोचक वैभव सिंह का आलेख।

नई सदी के तेरह साल और हिन्दी किस्सागोई युवा कथाकार गौतम राजरिशी का आलेख।

प्रवासी हिन्दी कहानी की नई सदी, वरिष्ठ कथाकार तेजेन्द्र शर्मा तथा अर्चना पैन्यूली के आलेख।

नई सदी में सामने आई प्रवासी कहानी पर साहित्यकारों के बीच गोलमेज परिचर्चा।

कहानीकार विवेक मिश्र के संयोजन में कथाकारों, सम्‍पादकों तथा आलोचकों के बीच परिचर्चा।

''नई सदी की सबसे पसंदीदा दस कहानियाँ'' साहित्‍यकारों की पसंदीदा 10 कहानियां

साथ में सम्‍पादकीय, आखिरी पन्‍ना, साहित्यिक समाचार और भी बहुत कुछ।

ऑन लाइन पढ़ें

http://issuu.com/hindichetna/docs/hindi_chetna_oct_to_dec_2013_color

वेबसाइट से डाउनलोड करें

http://www.vibhom.com/hindi%20chetna.html

फेस बुक पर

http://www.facebook.com/people/Hindi-Chetna/100002369866074

ब्‍लाग पर

http://hindi-chetna.blogspot.com/

http://www.vibhom.com/blogs/

http://shabdsudha.blogspot.in/

आप की प्रतिक्रिया का इंतज़ार रहेगा |

सादर सप्रेम,

हिन्दी चेतना टीम

0 comments: