Monday, January 15, 2024

शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 8, अंक : 32 जनवरी-मार्च 2024 अंक

मित्रों, संरक्षक एवं सलाहकार संपादक- सुधा ओम ढींगरा, संपादक- पंकज सुबीर, कार्यकारी संपादक- शहरयार, सह संपादक- शैलेन्द्र शरण, आकाश माथुर के संपादन में शोध, शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 8, अंक : 32 जनवरी-मार्च 2024 अंक अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल हैं- आवरण कविता / दिनेश कुशवाह, संपादकीय- शहरयार, व्यंग्य चित्र- काजल कुमार । शोध आलोचना- जल, जंगल और जमीन / उमाशंकर सिंह परमार, प्रतिभा चौहान। केंद्र में पुस्तक- रूदादे-सफ़र- भालचंद्र जोशी, रमेश शर्मा, जसविंदर कौर बिन्द्रा, पंकज सुबीर। पुस्तक समीक्षा - कुरजाँ के देश में- रणविजय राव, टीना रावल, काला सोना- रेखा भाटिया, रेनू यादव, प्रार्थनाएँ कुछ इस तरह से करो- निर्देश निधि, मुकेश निर्विकार, मौन मुखर था- ज्योति जैन, डॉ. अंजना मिश्र। नई पुस्तक- कुछ उदास कहानियाँ, पंकज सुबीर, मुझे सूरज चाहिए- आकाश माथुर, पंख से छूटा- प्रज्ञा पांडेय, डोर अंजानी सी- ममता त्यागी, चलो फिर से शुरू करें- सुधा ओम ढींगरा, ज़ोया देसाई कॉटेज- पंकज सुबीर, देह-गाथा- पंकज सुबीर, अनीता दुबे, जिस लाहौर वेख लेया- प्रितपाल कौर, चुप क्यों हो बसंती- जयंती रंगनाथन, ज़ेहन का पैरहन- उमेश पंत, नीलकंठी प्रार्थनाएँ- रघुवीर शर्मा।शोध आलेख- गिरीश चन्द्र भट्ट, डॉ. फात्तिमा बीवी आर, पूजा कुशवाहा, डॉ. विनोद कुमार, डॉ संतोष गिरहे, नीरजा. टि. के, वर्षा पाल, अश्विनी अजी, डॉ सिन्धु जी नायर, अंजु गोत्रा, शशि कुमारी, श्वेता रानी, डॉ. गजेंद्र सिंह, मिन्नु जोसेफ, प्रीति खजूरिया, कुमार मंगलम, डॉ. सुनीता कुमारी, प्रो. राखी उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डॉ. आइ. एम मेमन, डॉ. रमेश कुमार, डा. देवेंद्र कुमार, कविता चूर, पूनम पाधा, डॉ. कोमल एन. आहिर, डॉ. उषा कुमारी जे.बी., डॉ. रमेश कुमार, मीनाक्षी, अमर टैगोर, प्रो. डॉ. नंदादेवी बोरसे, डॉ. प्रियंका कुमारी, पटेलिया हरिशभाई बी., ललिता देवी, मन्नू देवी, सुरजीत कौर, जितेंद्र शर्मा, डॉ. शीतल ए. अग्रवाल, डॉ. रीटा एच. पारेख, डॉ. प्रियंका श्रीवास्तव, अमित कुमार चौबे, किरण कटोच, सपना, डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय, मोनिका चौहान, डॉ. रीता सिंह, दीपिका चौहान, डॉ. रीता सिंह, आलिया जेसमिना, बिभूति बिक्रम नाथ, आलोक कुमार सिंह, डॉ. अनुपमा पाण्डेय, डॉ पुन्जभाष्कर, वैशाली सिंघल, राणा कुमार झा, डॉ. अभिषित त्रिपाठी, नवनीत, पूजा, पूजा, बिनीता मल्ल, देवेन्द्र कुमार, विनय कुमार सिंह, बिन्दु डनसेना, ज्योति कुमारी, चैतराम यादव, नवीन चंद्र भट्ट, प्रो. गुड्डी बिष्ट पंवार, मनीष कुमार, डॉ. योगेन्द्र सिंह, वर्षा गजानन पाटील, मु ज़ाहिद रज़ा सिद्दीकी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. परमजीत .एस पनेसर। आवरण चित्र- पंकज सुबीर, डिज़ायनिंग- सनी गोस्वामी, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी। आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्करण भी समय पर आपके हाथों में होगा।

ऑन लाइन पढ़ें-

https://www.slideshare.net/slideshows/shivna-sahityiki-january-march-2024pdf/265427682

http://www.vibhom.com/shivna/jan_mar_2024.pdf

साफ़्ट कॉपी पीडीऍफ यहाँ से डाउनलोड करें

http://www.vibhom.com/shivnasahityiki.html

फेसबुक पर- https://www.facebook.com/shivnasahityiki/

ब्लॉग- http://shivnaprakashan.blogspot.com/

0 comments: