Monday, October 2, 2023

शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 8, अंक : 31, अक्टूबर-दिसम्बर 2023 अंक

मित्रों, संरक्षक एवं सलाहकार संपादक- सुधा ओम ढींगरा, संपादक- पंकज सुबीर, कार्यकारी संपादक- शहरयार, सह संपादक- शैलेन्द्र शरण, आकाश माथुर के संपादन में शोध, समीक्षा तथा आलोचना की अंतर्राष्ट्रीय पत्रिका शिवना साहित्यिकी का वर्ष : 8, अंक : 31, अक्टूबर-दिसम्बर 2023 अंक अब उपलब्ध है। इस अंक में शामिल हैं- आवरण कविता / प्रदीप सैनी, संपादकीय / शहरयार, व्यंग्य चित्र / काजल कुमार, शोध आलोचना- पुराना घर पुरानी बस्ती, प्रो. प्रज्ञा, राजेन्द्र दानी। केंद्र में पुस्तक- रूदादे-सफ़र, सुधा जुगरान, डॉ. मधु संधु , पंकज सुबीर। पुस्तक समीक्षा - सुद में हरसूद, विनय उपाध्याय, वसंत सकरगाए, मैमराजी- अरुण कुमार जैमिनि, जयंती रंगनाथन, मन की नदी से भीगे शब्द- दीपक गिरकर, रेखा भाटिया, आख़िरी पायदान पर खड़ा आदमी- डॉ. रमाकांत शर्मा, मंजुश्री, समर्पयामि- दीपक गिरकर, डॉ. गरिमा संजय दुबे, क़रीब था क्षितिज- डॉ. नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, शैलेन्द्र शरण, हिन्दी व्यंग्य की प्रवृत्तियाँ और परिवेश- राहुल देव, कैलाश मण्डलेकर, आत्महत्या की तैयारी- अशोक प्रियदर्शी, डॉ. कुमार संजय, गीत- न-गीत- चारुमित्रा, अशोक प्रियदर्शी, कथा-सप्तक सुधा ओम ढींगरा, डॉ. पुष्पलता अधिवक्ता, सुधा ओम ढींगरा, धूप के नन्हे पाँव- डॉ. विंध्यमणि, चित्रा सिंह, गिद्धों का प्रजातंत्र- ब्रजेश कानूनगो, श्रीकांत चौधरी, इतना तुम मय होकर- सुशील पोद्दार, स्नेह 'पीयूष'। नई पुस्तक- संदिग्ध- तेजेन्द्र शर्मा, विभाजन- महेश कटारे, लाजवाब शख्सियतें : कुछ लाइक्स- अजय बोकिल, दस नुमाइंदा कहानियाँ - पंकज सुबीर- संपादक : आकाश माथुर, सुगंधा- मुरारी गुप्ता, सरहद- कुसुम भट्ट। शोध आलेख- सोनू बाला, सरिता जिलेदार बिन्द, शालू, राखी, सोमबीर, गौरव गौतम, रेखा शर्मा, अपर्णा ए, सरिता, सारिका ठाकुर, चिप्पी एम आर, मीनू शिवन, गीतु दास, वैष्णवी गौतम, डॉ.संतोष गिरहे, डॉ. मीरा कुमारी, डॉ. श्रुति शर्मा, जितेन्द्र कुमार मीना, डॉ.अर्जुन के तड़वी, डॉ. संजय आर पटेल, डॉ. रमेश कुमार, प्रो. डॉ. परेश के. पटेल, डॉ. कमलेशकुमार बालूभाई पटेल, डॉ. आज़ादसिंह आर. मकवाना, रामकरण रावत, रेखा शर्मा, कुमारी मीना, शुभांगी सोनी, शकीला देवी, संतोष कुमारी, मनीष सोलंकी, उर्मिला, डॉ. कल्पना आर. पटेल, दिलीप कुमार, कविता, मंजीतसिंह, पूनम सिवाच, स्नेह लता, संदीप कुमार, सुकेश कुमारी, कुन्ती मीणा, डॉ. निर्मला कुमारी मीणा, डॉ. कुलवन्त सिंह शेखावत, पटेलिया हरीशभाई रामजीभाई, डॉ. मनोरमा मिश्रा, ज्योति, बबीता, मनीष कुमार, प्रखर, बिन्दु डनसेना, पूजा, डॉ. सुनीता कुमारी, डॉ. कविश्री जायसवाल, दीपक गिरकर। आवरण चित्र-राजेन्द्र शर्मा, डिज़ायनिंग- सनी गोस्वामी, सुनील पेरवाल, शिवम गोस्वामी। आपकी प्रतिक्रियाओं का संपादक मंडल को इंतज़ार रहेगा। पत्रिका का प्रिंट संस्करण भी समय पर आपके हाथों में होगा।

ऑन लाइन पढ़ें-

https://www.slideshare.net/shivnaprakashan/shivna-sahityiki-october-december-2023pdf

http://www.vibhom.com/shivna/jul_sep_2023.pdf

साफ़्ट कॉपी पीडीऍफ यहाँ से डाउनलोड करें

http://www.vibhom.com/shivnasahityiki.html 

फेसबुक पर-

https://www.facebook.com/shivnasahityiki/ 

ब्लॉग-

http://shivnaprakashan.blogspot.com/

0 comments: